पुणे- हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में गुरुवार को बेंगलुरू एफसी ने पुणे सिटी को 3-1 से हराया और चौथे सीजन में 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर आ गयी. बेंगलुरू एफसी पहली बार आईएसएल में खेलने उतरी थी. श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरू की टीम के लिए वेनेजुएलियाई स्ट्राइकर मिकु ने दो और कप्तान सुनील छत्री ने एक गोल किया था.
मिकु ने टीम के लिए पहला गोल 64वें मिनट में किया था, इस गोल से मैच 1-1 से बराबर हो गया. उन्होंने दूसरा गोल 78वें मिनट में किया जिससे टीम को बढ़त मिल गयी. छेत्री ने मैच के अंतिम मिनट मे एक गोल किया और टीम को जीत दिलाई. मैच के 56वें मिनट में पुणे सिटी के खिलाड़ी बलजीत सिंह साहनी को दूसरा पीला कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा. टीम के लिए पहला गोल 35वें मिनट में किया गया था.
बता दे कि पहले हाफ के 35वें मिनट में आदिल ने एक बेहतरीन क्रास पर हेडर के जरिए पहला गोल किया था. इस गोल को रोकने में बेंगलुरू टीम के डिफेंडरों को नाकामी मिली. पुणे की टीम चौथे सीजन में 10 टीमों की तालिका में अब चौथे स्थान पर है.
ISL 2017 : पुणे की घर बैठे तीसरी हार
इजरायल ने गाजा पट्टी पर किया जवाबी हमला
मोदी ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि