ISL 6: आज चेन्नइयन एफसी का होगा हैदराबाद एफसी से समना

ISL 6: आज चेन्नइयन एफसी का होगा हैदराबाद एफसी से समना
Share:

हीरो इंडियन सुपर लीगके छठे सीजन की दो  टीमें-मेजबान हैदराबाद एफसी और दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी आज यहां जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में मैच खेलने वाली है. 11 मैचों से पांच अंक लेकर हैदराबाद की टीम 10 टीमों की अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है और उसे अब हर हालत में जीत की जरूरत है. चेन्नइयन एफसी 10 मैचों से नौ अंक लेकर नौवें स्थान पर है और कमोवेश इसकी भी स्थिति मेजबान टीम जैसी ही है.

घरेलू टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने के जैसा रहा है. इस टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिल सकी है और इसका डिफेंसिव रिकार्ड बेहद खराब रहा है. इस टीम ने अब तक कुल 26 गोल खाए हैं. इस टीम को अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं हुआ है. बीते मैच में उसे केरला ब्लास्टर्स ने 5-1 से हराया था और यह दूसरा मौका है जब इस टीम को किसी एक मैच में पांच गोल खाने पड़े हैं.

इस सीजन में चेन्नइयन एफसी के हाथों हैदराबाद को 1-2 की हार मिल चुकी है लेकिन कोच फिल ब्राउन को आशा है कि उनकी टीम रिवर्स लेग में अच्छा प्रदर्शन करेगी. ब्राउन पूरे सीजन के दौरान अपने मुख्य खिलाड़ियों को चोट से बाहर निकाले में असफल रहे हैं और हाल में डिफेंडर राफेल लोपेज केरला के खिलाफ चोटिल हो गए थे. दूसरी तरफ टॉप-4 की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए चेन्नइयन को एक जीत किसी भि तरह हासिल करनी है.

खेलो इंडिया की शुरुआत से पहले 12 वर्ष की तीरंदाज शिवांगिनी के साथ हुआ हादसा, गले में घुसा तीर

अंडर 19 टूर्नामेंट: फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार जीत, साउथ अफ्रीका को 69 रनों से रौंदा

एक तो पहले से कंगाल है पाकिस्तान, ऊपर से रोज़ हो रहा अरबों का नुकसान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -