हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. पिछले चार मैचों में लगातार चार जीत दर्ज करने वाली चेन्नइयन इस मैच को जीतकर चौथे स्थान पर काबिज मुम्बई सिटी से अंकों का फासला कम कर सकती है. चेन्नइयन इस समय 14 मैचों में 21 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है. मेजबान टीम इसके साथ ही बेंगलुरू से पिछली 0-3 की हार का बदला भी चूकता करना चाहेगी.
वहीं दूसरी तरफ, बेंगलुरू की टीम इस समय 15 मैचों से 28 अंक लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर है और टीम की नजरें टॉप पर पहुंचने पर लगी हुई है. बेंगलुरू अगर इस मैच को जीतती है तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और टॉप पर कायम एफसी गोवा से दो अंक ही पीछे होगी. कोच ओवेन कॉयले की चेन्नइयन एफसी ने अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स की टीम को 6-3 से करारी मात दी है. कोच कॉयले के मार्गदर्शन में चेन्नइयन की टीम आठ मैचों में 22 गोल कर चुकी है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बेंगलुरू की टीम इस सीजन में अब तक 19 गोल कर चुकी है. बेंगलुरू ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया था. टीम का डिफेंस भी काफी मजबूत है और उसने अब तक केवल नौ ही गोल खाए है. बेंगलुरू के कोच ने कहा, "हम एएफसी चैंपियंस लीग में जगह बनाने के लिए लड़ रहे हैं और इसलिए हमें अंक हासिल करने की जरूरत है."
FIH Pro League: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, विश्व चैंपियन बेल्जियम को 2-1 से हराया
न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया नहीं रच पाई इतिहास