हाल ही में बेंगलुरू में खेले गए फुटबॉल मैच में कप्तान सुनील छेत्री के 55वें मिनट में किए गए गोलके दम पर बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया. बेंगलुरू की यह वर्तमान सत्र की दूसरी जीत है जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता वचाला है कि जीत से बेंगलुरू को तीन अंक मिले और उसके अब पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ नौ अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. एटीके के भी नौ अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में बेंगलुरू से आगे है.
वही भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के कारण बीच में विश्राम के बाद यह आईएसएल का पहला मैच था जंहा पहला हाफ गोलरहित छूटा, लेकिन 55वें मिनट में दिमास डेल्गाडो की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी जो आखिर में निर्णायक साबित किया गया है. अब इस बात कि उम्मीद लगाई जा रही है कि आगे खले जाने टूर्नामेंट में इस हार को जीत में बदलने का पूर्ण रूप से प्रयाश किया जाएगा और विपक्षी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा.
Ind Vs Ban Test : कोहली-रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन-सौरव को भी छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के स्टार महिला क्रिकेटर सना मीर ने क्रिकेट को कहा अलविदा