ISL6: ईस्ट बंगाल को आईजोल एफसी ने 0-1 से हराया, केरल ब्लास्टर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से खेला ड्रा

ISL6: ईस्ट बंगाल को आईजोल एफसी ने 0-1 से हराया, केरल ब्लास्टर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से खेला ड्रा
Share:

ईस्ट बंगाल का खराब प्रदर्शन लगातार जारी रखा हैं और उसे शुक्रवार को यहां आईजोल एफसी से 0-1 से पराजय का सामना करना पड़ा जिससे उसकी आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता में खिताब जीतने की उम्मीद लगभग खत्म होती नजर आ रही है. अर्जेंटीना के माटियास वेरोन ने 76वें मिनट में गोल कर आईजोल एफसी को जीत दिलाई जिससे ईस्ट बंगाल को पिछले छह मैचों में अपनी पांचवीं हार झेलनी पड़ी. नए कोच मारियो रिवेरा के आने के बाद यह ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी हार है.

ईस्ट बंगाल इस हार से अंकतालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया और उसकी पहला आई लीग खिताब जीतने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई. वहीं 2016-17 के चैम्पियन आईजो एफसी के लिए यह सात मैचों में पहली जीत थी. स्टेनले रोजारियो की कोचिंग वाली टीम के अब 10 मैचों के 11 अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. केरल ब्लास्टर्स को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 100वें मैच में शुक्रवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग के छठे सत्र के इस गोलरहित ड्रा के बाद अब मेजबान नॉर्थईस्ट के लिए प्लेआफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है.

टीम को अब प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैचों को जीतना जरुरी होगा. नॉर्थईस्ट 12 अंकों के साथ तालिका में नौवें स्थान पर है. केरल की टीम पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम के लिए 16 मैचों में यहा छठा ड्रा था जिससे वह 15 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है.

बेटी के स्कूल में गेम खेलते हुए गिरीं सोहा अली खान, वीडियो शेयर कर लिखी यह बात

एफए कप : साउथम्पटन को टॉटेनहम ने 3-2 से हराया

ISL 6: अंकतालिका में नौंवे स्थान पर हैं नॉर्थईस्ट, अब भी बना सकती है टॉप-4 में जगह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -