दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. इसका असर हर क्षेत्र पर देखने को मिला है. वहीं खेल जगत पर भी कोरोना का कहर मंडरा रहा है. हाल ही में खेल जगत से एक खबर सामने आई है. इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स ने अपने खिलाड़ी संदेश झिंगन द्वारा पहने जाने वाली 21 नंबर की जर्सी को ही समाप्त कर दिया है.
दरअसल, ब्लास्टर्स और झिंगन के बीच छह साल का जुड़ाव बुधवार को खत्म हुआ. क्लब के मालिक निखिल भारद्वाज ने झिंगन को उनके योगदान के लिये धन्यवाद कहा.
बता दें की इस बारें में निखिल ने कहा, 'केबीएफसी उनकी प्रतिबद्धता और जुझारूपन को याद रखेगी, हम उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं. झिंगन ब्लास्टर्स से साल 2014 में जुड़े थे और टीम के रक्षात्मक पंक्ति के प्रमुख खिलाड़ी थे.'
Kerala Blasters and Sandesh Jhingan part ways on mutual consent.
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) May 21, 2020
Sandesh leaves our family, to pursue fresh challenges with nothing but love and respect from the entire KBFC community.
(1/3)#YennumBlaster #YennumYellow #ThankyouSandesh pic.twitter.com/vADmIVfahK
NHLPA ने प्लेऑफ प्रस्ताव पर किया मतदान
मेरी कॉम ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा- "मेरे लिए जो दुआएं की जाती हैं उनकी बदौलत"