नई दिल्ली: तीन दफा तलाक बोलकर मुस्लिम महिलाओं को तलाक देने की प्रथा को खत्म करने और मुस्लिमों के हित में कई अन्य फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की कई मुस्लिम संगठनों ने प्रशंसा की है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कई मुस्लिम विद्वान अपनी बातें रख रहे हैं और मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।
#WATCH | Leaders of various Muslim organisations praise PM Narendra Modi's government for taking several steps for the welfare of minorities, at the "All India Minority Conclave - Role of Minorities in Amrit Kaal" event organized by the NID Foundation
— ANI (@ANI) February 22, 2023
(Source: NID Foundation) pic.twitter.com/5BS1W4YP6A
NID फाउंडेशन की तरफ से चंडीगढ़ में आयोजित किए गए ऑल इंडिया माइनारिटी कॉनक्लेव- अमृत काल में अल्पसंख्यकों की भूमिका विषय पर बोलते हुए इन मुस्लिम नेताओं ने जमकर प्रशंसा की। अहमदिया मुस्लिम कम्युनिटी के डायरेक्टर अहसान गौरी ने कहा कि मुस्लिमों के लिए पीएम मोदी ने बेशुमार कदम उठाए हैं। यकीनन जो अच्छी चीजे हैं, उनकी तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उनका समर्थन करते हैं। इस कार्यक्रम में केरल के गवर्नर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान भी उपस्थित थे।
अहमदिया मुस्लिम यूथ एसोसिएशन इंडिया के प्रमुख तारिक अहमद ने कहा कि, 'इस्लाम भी तीन तलाक की प्रथा को नहीं मानता। तीन तलाक को ख़त्म करने का जो मोदी सरकार ने फैसला लिया है, वह अच्छा है। यह फैसला महिला सशक्तिकरण और जो महिलाएं (अपने अधिकार से) वंचित रही उनको स्थान प्रदान करने के लिए भी अच्छा है। इसलिए हम सरकार के इस कदम की प्रशंसा करते हैं।'
वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष, उलमा फाउंडेशन की प्रमुख जामिया आलिया जाफरिया ने कहा कि पीएम मोदी ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो 1947 के बाद से आज तक नहीं लिए गए। यह मुस्लिमों के लिए बड़े गर्व की बात है। इस बात के लिए सरकार को बधाई देनी चाहिए। सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूर खान ने कहा कि, 'पूरा विश्व पीएम मोदी को एक महान नेता के रूप में पहचानता है। वह आज एक अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसा महान नेता मिला है, जिसने हमारे देश को विश्व का नेता बना दिया है।'
इंदौर में आधी रात को भड़की भीषण आग, 4 दुकानें जलकर ख़ाक, शार्ट सर्किट के चलते हुए हादसा
गोरखपुर दंगा मामले में सीएम योगी के खिलाफ याचिका ख़ारिज, याचिकाकर्ता पर 1 लाख जुर्माना
गुजरात के इतिहास में पहली बार बिना 'नेता विपक्ष' के पेश होगा बजट, कांग्रेस के पास 10% MLA भी नहीं