आप सभी इस बात से तो वाकिफ ही होंगे कि दुनिया में कई जगह पर कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम आरम्भ हो चुका है। वैसे इस बीच कई देशों की सरकारों ने लोगों को कोरोना का टीका लगाना भी आरम्भ कर दिया है। इसी लिस्ट में शामिल है इजरायल, जहाँ वैक्सीन लगाना शुरू हो चुका है। वैसे इसी बीच वहां से एक वीडियो आया है जिसे देखकर सभी के होश उड़ रहे हैं। यहाँ एक शख्स ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से हो रही है। वैसे जिस युवक के बारे में हम बात कर रहे हैं उनका नाम है उरी गेलर जो इजरायल के फेमस जादूगर और एक टेलीविजन सेलिब्रिटी हैं।
Hi my dear friends! I got my vaccination today it did not hurt at all, I feel fine and I urge everyone definitely those over 60 to get the shot! Please! By the way I am 74. Love you all!pic.twitter.com/jcfBMyGICN
— Uri Geller (@TheUriGeller) December 31, 2020
उन्होंने हाल ही में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वैसे गेलर पूरी दुनिया में चम्मच मोड़ने वाली मशहूर ट्रिक के लिए जाने जाते हैं और इसी ट्रिक का इस्तेमाल उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए भी किया। जी दरअसल इजरायल में कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन में खड़े वर्कर्स समेत देश की बुजुर्ग आबादी को भी पहले ही कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा है।
इसी अभियान में उरी गेलर ने भी टीका लगवाया। उनकी उम्र 75 साल है। कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा, ’60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को इसे जरूर लगवाना चाहिए…यह जरूरी है।’ आप सभी को हम यह भी बता दें कि इजरायल ने 19 दिसंबर को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया था। अब इजरायल सरकार को यह उम्मीद है कि जनवरी अंत तक देश की तकरीबन 25% आबादी को कोरोना वायरस का टीका दे दिया जाएगा।
किसान आंदोलन के बहाने एक मंच पर नजर आ सकते हैं सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट
मिनिएचर आर्टिस्ट ने सुपारियों पर बना डाली सुंदर कलाकृतियां
यूके ने दो टीकों को दी मंजूरी, भारत पहले ही जाब्स की 50 मिलियन खुराक का कर चूका है भंडार