ISRO ने GSLV मार्क 3 रॉकेट को किया लांच, 200 हाथियों के वजन के बराबर है भार

ISRO ने GSLV मार्क 3 रॉकेट को किया लांच, 200 हाथियों के वजन के बराबर है भार
Share:

श्रीहरिकोटा: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि इसरो द्वारा अपने सबसे वजनी और ताकतवर GSLV मार्क 3 डी-1 को लांच कर दिया है. इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा गया है. वही यह अब तक का सबसे वजनी रॉकेट है जिसका भार 200 हाथियों के बराबर है. इसके साथ ही ये अपने साथ एक हाथी के बराबर वजनी देश के सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-19 को लेकर उड़ा है. यह आने वाले समय में हाई स्पीड इंटरनेट में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

GSLV मार्क 3 रॉकेट के बारे में बात करे तो यह इसरो का सबसे ताकतवर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल है जो भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-19 (वजन 3136 kg ) को स्पेस में लेकर गया है. GSAT-19 देश में तैयार सबसे वजनी सैटेलाइट है. जिसके निर्माण में मॉडर्न प्लेन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. यह हीट पाइप, फाइबर ऑप्टिक जायरो, माइक्रो-मेकैनिकल सिस्टम्स एक्सीलेरोमीटर, केयू-बैंड टीटीसी ट्रांसपोंडर और लीथियम आयन बैटरी से लैस है. इसके निर्माण में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

इसरो द्वारा डेवलप किये गए GSLV  सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल का पूरा नाम जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल है. जिसके द्वारा 2001 से अब तक 11 बार सैटेलाइट स्पेस में भेजे जा चुके हैं. वही आज एक बार फिर GSLV मार्क 3 रॉकेट द्वारा सबसे वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-19 को अंतरिक्ष में ले जाया गया है. 

GSLV MK 3D1 सबसे भारी रॉकेट से जुडी कुछ बातें

अंतरिक्ष में मानव भेजने की तैयारी में इसरो

GSLV मार्क 3 की लाॅन्चिंग जून में!

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -