नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश के प्रमुख त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले अपना सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करने वाला है. इस रॉकेट से ब्रिटिश स्टार्ट अप कंपनी वन वेब (OneWeb) का सैटेलाइट अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा. यह सैटेलाइट, अंतरिक्ष से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने वाला है. इस कंपनी में भारत की भारती एंटरप्राइज़ कंपनी शेयरधारक है, एयरटेल भी इसी कंपनी का उत्पाद है.
बता दें कि ISRO के इस रॉकेट का नाम है, लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (LVM3), जिसे पहले जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (GSLV Mk III) के नाम से जाना जाता था. इस रॉकेट में ब्रिटिश कंपनी के वनवेब के 36 सैटेलाइट्स जा रहे हैं. ISRO के इस ऑपरेशन का नाम है- LVM3-M2/OneWeb India-1 Mission. लॉन्चिंग 23 अक्टूबर 2022 की सुबह 7 बजे श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से की जाएगी. ISRO के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रॉकेट के क्रायो स्टेज, इक्विपमेंट बे एसेंबली पूरी हो चुकी है. सैटेलाइट्स को रॉकेट के ऊपरी हिस्से में लगा दिया गया है और अब अंतिम जांच की जा रही है.
बता दें कि वनवेब के साथ ISRO की डील हुई है. वह ऐसी दो लॉन्चिंग करेगा. यानी 23 अक्टूबर की लॉन्चिंग के बाद एक और लॉन्चिंग की जाएगी. जो माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी में हो सकती है. इन सैटेलाइट्स को धरती के निचली कक्षा में तैनात किया जाएगा. ये ब्रॉडबैंड कम्यूनिकेशन सैटेलाइट्स हैं. जिनका नाम वनवेब लियो (OneWeb Leo) है. बता दें कि LVM3 रॉकेट की ये पहली व्यावसायिक उड़ान है.
डेढ़ साल से फरार चल रहे IPS मणिलाल पाटीदार का सरेंडर, घोषित था 1 लाख का इनाम
वेतन सरकार से लेते थे और मदद 'आतंकियों' की करते थे.., 5 मुस्लिम कर्मचारी बर्खास्त
कश्मीर में एक और हिन्दू की हत्या, घाटी के इस्लामी आतंकियों पर लगाम कब ?