भारत का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करेगा ISRO, शुरू हुआ काउंटडाउन

भारत का सबसे भारी रॉकेट लॉन्च करेगा ISRO, शुरू हुआ काउंटडाउन
Share:

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3-एम2 के माध्यम से 36 ब्रॉडबैंड कम्युनिकेशन सेटेलाइट लॉन्च करने वाला है. इसका काउंटडाउन आरंभ हो चुका है. ISRO का यह पहला ऐसा सेटेलाइट होगा, जिसे कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए प्रक्षेपित किया जाएगा. सेटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. करीब 43.5 मीटर लंबे रॉकेट को रविवार रात 12 बजकर सात मिनट पर लॉन्च किया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार, यह 8,000 किलोग्राम तक के सेटेलाइट को ले जाने की क्षमता वाले सबसे भारी रॉकेट में से एक है. ISRO ने कहा है कि रविवार का प्रक्षेपण महत्वपूर्ण है, क्योंकि एलवीएम3-एम2 मिशन ISRO की कॉमर्शियल ब्रांच-न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए पहला समर्पित कॉमर्शियल मिशन है. मिशन को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब लिमिटेड) के बीच कॉमर्शियल अरेंजमेंट के हिस्से के तौर पर चलाया जा रहा है.

ISRO के अनुसार, इस मिशन के तहत वनवेब के 36 उपग्रहों को ले जाएगा, जो 5,796 किलोग्राम तक के पेलोड के साथ जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन जाएगा. भारत की भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक मुख्य निवेशक है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, LVM3 के साथ NSIL का पहला मिशन है, यह भी पहली दफा है कि किसी भारतीय रॉकेट में छह टन का पेलोड होगा.

110 KM तेज हवाओं के साथ बांग्लादेश में दस्तक देगा सितरंग चक्रवात, पश्चिम बंगाल में भी पड़ेगा असर

हिमाचल प्रदेश में 11 सीटों पर ताल ठोंकेगी CPM, पिछले चुनाव में महज एक सीट पर मिली थी जीत

'रोज़गार मेला इवेंटबाजी, मगर भारत जोड़ो यात्रा महान उपलब्धि..', केंद्र पर कांग्रेस का वार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -