ISSF World Cup: अपूर्वी और दीपक ने जीता गोल्ड मेडल

ISSF World Cup: अपूर्वी और दीपक ने जीता गोल्ड मेडल
Share:

नई दिल्लीः ब्राजील के रियो डी जेनरियो में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्‍पोर्ट फेडरेशन में भारत के दो शूटर ने शानदार प्रदर्शऩ करते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए। शूटर अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स्‍ड टीम में स्वर्ण पदक जीता है। भारतीय जोड़ी ने 16-6 के अंतर से चीन की जोड़ी यांग कियान और यू हाओनान को हराया. यह भारत का इस टूर्नामेंट में चौथा गोल्‍ड है. वहीं अंजुम मोदगिल और दिव्‍यांश सिंह पंवार ने इसी कै‍टेगिरी में कांस्‍य पदक अपने नाम किया।

इन दोनों ने हंगरी की इस्‍टर मेसजारोस और पीटर सिडी को 16-10 से कांस्‍य पदक के मुकाबले में हराया। रियो विश्व कप में भारत को अभी तक कुल 7 मेडल मिल चुके हैं जो कि सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. भारत ने इसी साल मई में म्‍यूनिख में 6 पदक जीते थे और अब रियो में इस प्रदर्शन को सुधार दिया. अपूर्वी और दीपक से पहले अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्‍टल, एलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल और यशस्विनी सिंह देसवाल ने महिलाओं की 10 मी‍टर एयर पिस्‍टल कैटेगरी में गोल्‍ड जीता था।

अपूर्वी और दीपक को म्‍यूनिख आईएसएसएफ वर्ल्‍ड कप में सिल्‍वर मेडल मिला था. वहां पर दिव्‍यांश और अंजुम ने गोल्‍ड जीता था। इससे पहले क्‍वालिफिकेशन के दौरान अपूर्वी 210.8 पॉइंट लिए और भारतीय जोड़ी ने 419.1 अंक के साथ टॉप किया. वहीं दिव्‍यांश और अंजुम की जोड़ी ने 418 अंक लिए और कांस्‍य पदक के लिए क्‍वालिफाई किया। बता दें कि चार गोल्ड मेडल के साथ भारत रियो विश्व कप में शीर्ष पर है।

Duleep Trophy 2019 : उनादकट के आगे इंडिया ग्रीन पस्त

वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बावजूद भी यह खिलाड़ी नहीं लौटेगा भारत

मोहम्मद शमी के खिलाफ इस संस्था ने बीसीसीआई से कारवाई की मांग की

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -