बेंगलुरू: अपनी बेटी की शादी में पांच सौ करोड़ फूंकने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जी. जनार्दन रेड्डी इनकम टैक्स विभाग के घेरे में आ गये है। रेड्डी ने बीते बुधवार को ही अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी और इसमें उन्होंने करोड़ो रूपये खर्च कर दिये थे। पांच सौ करोड़ रूपये खर्च करने वाले रेड्डी, आयकर विभाग की नजर में चढ़ गये है।
सोमवार को विभागीय अधिकारियों ने उनकी ओवुलापुरम माइनिंग कंपनी पर छापा मारा। बताया गया है कि इनकम टैक्स के अधिकारी भी अपनी पहचान छुपाकर शादी के कार्यक्रम में शामिल हुये थे। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने न केवल रेड्डी के बैंक खातों को खंगाला वहीं उनकी सभी संपत्तियों का भी हिसाब मिलाया है।
रेड्डी के अन्य सभी ठिकानों पर भी छापे मारे गये। इसके अलावा जिन कंपनियों की सेवाएं शादी में ली गई थी, उनकी भी जानकारी आयकर विभाग के अधिकारी जुटा रहे है। बताया गया है कि रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में न केवल पचास हजार मेहमानों को बुलाया था वहीं उन्होंने एलसीडी के माध्यम से निमंत्रण पत्र भी बांटे थे। इसके अलावा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया और तीन हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों का बंदोबस्त निजी स्तर पर किया गया।