पटना: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास पर आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार की सुबह में ही धावा बोल दिया। ये छापेमारी समीर कुमार महासेठ के पटना वाले घर पर की गई। उनका घर शिवशक्ति निवास है, जहां बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इस टीम में एक-दो नहीं बल्कि 20 से 25 अधिकारी उपस्थित थे। प्रातः 7 बजे ही आयकर विभाग की टीम ने समीर कुमार महासेठ के आवास पर दबिश दे दी।
वही प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार, साकार कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ऑनर समीर महासेठ बताए जा रहे हैं। इनकी कंपनी में 7 डायरेक्टर हैं, जबकि एक मैनेजिंग डायरेक्टर है। जो इस प्रकार से हैं।
रवि भूषण-डायरेक्टर
सुदीप कुमार-MD
उषा अग्रवाल-डायरेक्टर
विष्णु कुमार चौधरी-डायरेक्टर
रवि तलवार-डायरेक्टर
जितेंद्र नाथ गुप्ता-डायरेक्टर
स्मिता चौधरी-डायरेक्टर
सुप्रिया कुमार-डायरेक्टर
फिलहाल ये घटना कर चोरी का बताया जा रहा है। वहीं आयकर विभाग के अफसरों ने साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी छापेमारी कई गई। इस के चलते आयकर विभाग के अफसर पटना के सोन भवन वाले दफ्तर में गए और वहां की तलाशी ली। समीर महासेठ न केवल बिहार सरकार के उद्योग मंत्री हैं बल्कि बड़े व्यापारी भी हैं। इनके पटना में 3 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की। इनमें पहले उनका पाटलिपुत्र आवास एवं उनकी साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी सम्मिलित है।
'आफताब को जमीन में आधा गाड़ कर पथरों से मरना चाहिए', मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान
'पत्नी को अश्लील फिल्म दिखाकर करता था वैसी ही डिमांड', हैरान कर देने वाला है मामला
'राजीव गांधी के हत्यारे छोड़े, मुझे भी रिहा करो', सुप्रीम कोर्ट पहुंचा स्वामी श्रद्धानंद