'बच्चन परिवार की बेटी होना था मुश्किल', आखिर क्यों ऐसा बोली श्वेता?

'बच्चन परिवार की बेटी होना था मुश्किल', आखिर क्यों ऐसा बोली श्वेता?
Share:

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार में सितारें भरे पड़े हैं। उनकी बेटी श्वेता नंदा ने स्वयं को ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रखा। हालांकि बॉलीवुड इवेंट्स या सिलेब्स की पार्टीज में उनको देखा जाता है। फिर भी श्वेता ने बताया कि ओवर अचीवर्स के परिवार से होना सरल नहीं है। श्वेता ने बताया कि भले ही उनके माता-पिता ने उन पर दवाब न डाला हो फिर भी स्वयं से लगता है।

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा वॉट द हेल नव्या वॉडकास्ट (वीडियो पॉडकास्ट) होस्ट करती हैं। इसमें उनकी मां श्वेता एवं नानी जया बच्चन के बीच चर्चा होती है। इस सप्ताह का सब्जेक्ट असफलता, सीख और आगे बढ़ना था। नव्या ने अपनी नानी और मां से कई सवाल पूछे साथ ही बताया कि वह असफलता से कैसे डील करती हैं। नव्या ने श्वेता से पूछा कि क्या उन्हें अब असफलता से फर्क नहीं पड़ता? श्वेता ने कहा, ऐसा कौन है जिसे सफलता से फर्क नहीं पड़ता है। 

विशेषकर मेरे जैसा इंसान जो कि ओवर अचीवर्स की फैमिली से है। लोगों ने बहुत अधिक अचीव किया है, यह और भी मुश्किल है। ऐसा नहीं है कि मेरे मां-बाप ने मुझ पर दवाब डाला या कभी कहा कि तुम ये करना है तुमको वो करना है, मगर आपको लगता है कि आपको कुछ करना है। आपको उस काम में काबिल होना पड़ता है वर्ना उसे करो ही मत क्योंकि आप अपने आसपास हर किसी को देखते हैं, देखते हैं कि उन्होंने कितना अचीव किया। श्वेता ने बताया जब उनकी नव्या या अगस्त्य से बहस हो जाती है तथा बढ़ जाती है तो भी वह सोचती हैं कि क्या वह पेरेंट के तौर पर असफल रहीं।

फ्लॉप फिल्मों के बाद इस अदाकारा से बुरा बर्ताव करने लगे थे लोग, खुद किया खुलासा

आमिर खान के बेटे और श्रीदेवी की बेटी इस फिल्म में आएँगे नजर, सामने आया अपडेट

सेंसर बोर्ड ने कहा- '‘तीसरी बेगम’ से निकालो ‘जय श्री राम’ का नारा', डायरेक्टर बोले- 'मर जाऊँगा लेकिन नहीं हटाऊँगा'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -