राहुल से नरोत्तम मिश्रा ने पूछा सवाल- 'इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं?'

राहुल से नरोत्तम मिश्रा ने पूछा सवाल- 'इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं?'
Share:

भोपाल: पूर्वी लद्दाख में बीते पांच महीने से गतिरोध जारी है। इसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने तंज कसा था। अपने तंज में राहुल ने कहा था कि, 'कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के शासनकाल में चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती और हमारी सरकार सत्ता में होती तो चीन को वहां से भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते।' अब राहुल गांधी के इस तंज का जवाब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया है। उन्होंने राहुल के बयान पर चुटकी ले डाली है।

जी दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने राहुल का बयान सुनने के बाद उनपर तंज कसते हुए कहा है कि, 'आखिर राहुल गांधी इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं, मुझे समझ नहीं आता।' एक मशहूर समाचार एजेंसी के मुताबिक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, '10 दिन में कर्जा माफ और 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिन्होंने इनको पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं ये, यही समझ नहीं आता मुझे।'

उसी कार्यक्रम के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने हाथरस कांड पर कहा, 'कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। इनको दलित की चिंता नहीं है, बल्कि दल हित की चिंता है। जब भी किसी जाति की बात आती है तो आगे आ जाते हैं। वहीं, जब हिंदुत्व की बात करें तो सांप्रदायिक-सांप्रदायिक चिल्लाने लगते हैं। वो चाहते हैं, देश जातियों में बंटे रहे। हाथरस एक संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था।' अब बात करें राहुल गांधी के बयान के बारे में तो उन्होने बीते दिनों ही कहा था कि, 'अगर संप्रग सत्ता में होता तो पड़ोसी देश की हमारे देश की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होती।' इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ ऐसा कह दिया था जिसके चक्कर में वह ट्रोलिंग के शिकार हो गए थे।

केंद्र सरकार में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास युवा भी कर सकते है आवेदन

MP उपचुनाव के लिए SP को नहीं मिल रहे कैंडिडेट, व्हाट्सएप नंबर देकर मांगा बायोडाटा

जानिए नवरात्रि में 9 दिनों तक लगाए जाने वाले नौ अलग-अलग भोग का महत्व

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -