जे पी नड्डा ने पेश किया मोदी सरकार 2.0 के 50 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड

जे पी नड्डा ने पेश किया मोदी सरकार 2.0 के 50 दिनों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड
Share:

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों के कामकाज का लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के 50 दिन के फैसले 50 वर्षों से बेहतर रहे हैं। 

-जल से लेकर चांद तक किए गए निर्णय और गांव, गरीब, किसान, मजदूर, व्यवसायी, छोटे दुकानदार जो काफी समय तक वंचित रहे उनको मुख्यधारा में शामिल करते हुए किस तरह हम देश को आगे ले जा सकते हैं इसके लिए पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार समर्पित रही है। 

-2024 तक सभी घरों को स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों तक पहुँच को बेहतर बनाने के लिए 1.25 लाख किमी सड़कें बनाने का फैसला किया गया है। 

-छोटे दुकानदार जिनका वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ होगा। उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना से जोड़ा जाएगा। इस निर्णय से लगभग 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को फायदा मिलने वाला है। 

-पांच वर्ष में देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का जो टारगेट रखा गया है उसमें एक लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जाएगा। 

-भारत सरकार ने भ्रष्टाचार के इल्जाम में घिरे कई आईआरएस अधिकारियों को वक़्त से पहले रिटायर कर दिया गया है। ये मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है। 

-लोकसभा और राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी में बहुत बढ़ावा हुआ है। ये राजनीतिक इच्छा शक्ति की वजह से ही संभव हो रहा है। 

वैंकेया नायडू के सख्त निर्देश, बिल पर वोटिंग के दौरान कोई भी सांसद एक-दूसरे के पास ना जाएं

झारखण्ड: हंगामे की भेंट चढ़ गया मानसून सत्र का अंतिम दिन

मिलावटखोरों पर लगाम कसने की तैयारी में कमलनाथ सरकार, मध्य प्रदेश में हुई बड़ी कार्यवाही

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -