हरियाणवी एल्बम के न्यू 'जाटणी का जाट' में आवाज रणवीर कुंडू और ए.के जट्टी द्वारा दी गई हैं. जाटणी का जाट गाने के बोल बिट्टू सोरखी द्वारा तैयार किए हैं. वहीं म्यूज़िक जी.आर पानीपत का हैं. रणवीर कुंडू और सुंगधा राव ने गाने में अहम भूमिका भी निभाई हैं. गाने का निर्देशन रणवीर बजवान अन्ना द्वारा किया गया हैं.
इस गीत में दिखाया गया है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका की सारी डिमांड पूरी करने को तैयार हैं लेकिन गौरी को ऐसा वर चाहिए जो उसे अपनी पलकों पर बिठा कर रखे. प्रेमिका के प्यार में प्रेमी दीवाना हो गया हैं और उसके बिना उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हैं.
Jaatni Ka Jaat Song Lyrics
होगी सै शवाशन मरजाणी रे
तने ठाठा मंलग कोये तोड़ चाहिए
कर दूंगा पूरी डिमांडा तेरी
मुंह तो बोल तने कोण चाहिए
हा आधु ना बाधु सुवादू कोई
ना घर ते बाहर बाट चाहिए
राखे ने पलका पे बिठाके जो
जाटनी वो जाट एंडी चाहिए
रे तू पलके ने होली छोटी झली
एक टेम बताके खावे रोटी जली
म्हारे तो बस्की ना मरजाणी सै
कोये डाटन ना डाटे ऐसा झोल चाहिए
कर दूंगा पूरी डिमांडा तेरी
मुंह तो बोल तने कोण चाहिए
इब कर रहिया जवानी पर मेरा बवाल
कोन्या तेरी झुलगड मैं खाऊ सु माल
जो भी मैं मांगू वो कर दे रहिया
किसी भी बात की ना नाट चाहिए
राखे ने पलका पे बिठाके जो
जाटनी वो जाट एंडी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
इस दिन रिलीज होंगी 'बलम जी लव यू', काजल संग इश्क फरमाएंगे खेसारी
ग़लती कईला तो माफ़ कर दें, पागल बन गई हूँ 'राजा तोहरे प्यार में'