बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जावेद जाफरी अपने एक ट्वीट के बाद से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने जावेद से देश छोड़कर यूरोप जाने की बात कह दी थीं . अभिनेता को ये बात इतनी बुरी लगी कि उन्होंने ट्वीट कर यूजर की क्लास लगा दी. दरअसल एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, "आप यूरोप क्यों नहीं चले जाते? हमें अपने देश में गद्दारों की जरूरत नहीं है." इसके जवाब में जावेद जाफरी ने लिखा- "आपका देश? कब खरीदा मैम आपने? जब आखिरी बार मैंने संविधान पढ़ा था, तो इसमें लोकतंत्र, समानता और असंतोष के अधिकार की बात कही गई थी. हालांकि, अगर आपने निजी तौर पर कोई परिवर्तन किया है तो मैं नहीं जानता. कृपया अपडेट करें."
इससे पहले जावेद जाफरी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था- सीएए के खिलाफ क्रांति यूरोप तक पहुंच गई है. बता दें जावेद जाफरी शुरू से ही नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहे थे- तुम हिंदू मुसलमानों को लड़ाने में लगे हो. ये खेल बंद करो. आगे बात करो क्या करना है. रोटी दो, कपड़ा दो, मकान दो, इसके बारे में बात करो. पहले कहते थे कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है. चलो मान लिया. आप क्या कर रहे हैं?
Resolution moved in Europe against CAA https://t.co/3wKiCxvfra
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 26, 2020
Why don't you move to Europe. We don't need traitors in our nation
— Rohini #BharatHinduNation (@RohiniShah73) January 28, 2020
इससे पहले जावेद जाफरी का एक ट्वीट जिसमें उन्होंने लिखा था, "उन्हें 'सत्तारूढ़ पार्टी' क्यों कहा जाता है? क्या उन्हें 'सर्विंग पार्टी' नहीं कहना चाहिए." काफी वायरल हुआ था. लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. एक्टर अकसर सीएए और एनआरसी से संबंधित ट्वीट करते रहते हैं.
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां जिनका दिल आया विदेशी पर, प्रीति जिंटा ने तो 41 की उम्र में लिए थे फेरे
स्कूल बॉय जैसा दिखने के लिए कार्तिक ने की जीतोड़ मेहनत, स्कूल यूनिफॉर्म में पोज देते आए नजर
धर्मेंद्र शहीद जवान की वीडियो को देख हुए इमोशनल, सोशल मीडिया पर कहा- 'तुझे नमन करता हूं'