नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे रईस शख्स नहीं रहे. सोमवार को शेयर बाजार में आए भूचाल के बाद अंबानी की कमाई कम हो गई है. तेल के दामों पर चल रहे घमासान के बीच अंबानी को 5.8 बिलियन डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स के मुताबिक, सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 13% की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके बाद ही मुकेश अंबानी की कुल आमदन घटकर 41.8 बिलियन डॉलर हो गई है. चीनी कंपनी अलिबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) अब एशिया के सबसे रईस शख्स बन गए हैं. जैक मा की कुल आय 44.5 बिलियन डॉलर है. दुनिया भर के अमीरों में अब मुकेश अंबानी की रैंकिंग 19 है. जबकि उनसे ठीक एक स्थान उपर अलिबाबा के जैक मा हैं.
जानकारों का कहना है कि सोमवार को स्टॉक मार्केट में सेंसेक्स 1,900 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसमें सबसे अधिक मार रिलायंस इंडस्ट्रीज पर पड़ी है. कंपनी के शेयरों के दामों में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, खाड़ी देशों और रूस के बीच क्रूड आयल की कीमतों की जंग का असर भी रिलायंस को घरेलू बाजार में झेलना पड़ा है. निवेशकों के डर के कारण रिलायंस के शेयरों को बेचना शुरू किया जिसकी सीधा प्रभाव मुकेश अंबानी पर पड़ा है.
भारतीय शेयर बाजार का सबसे काला दिन, 15 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
2004 में डूब चुके इस बैंक को OBC में करना पड़ा था विलय
Global Share Market: कोरोना वायरस और क्रूड ऑयल वॉर के कारण बाजार में भारी गिरावट