खाने में साइड डिश में कुछ स्पेशल ऐड करना चाहती है तो ये रेसिपी आपके लिए है कटहल के कबाब Jackfruit Cutlet खाने में बहुत लज़ीज होते हैं। कटहल बिरयानी Kathal Biryani की तरह ही कटहल के कबाब Jackfruit Cutlet बनाने में भी आसान हैं.
आवश्यक सामग्री :
कटहल_Jack fruit – 1/2 किलो (उबला और मैश किया हुआ),
प्याज_Onion – 03 (बारीक कटा हुआ),
टमाटर_Tomato – 01 (बारीक कटा हुआ),
बेसन_Gram flour – 100 ग्राम,
नींबू का रस_Lemon juice – 03 छोटे चम्मच,
जीरा पाउडर_Cumin powder – 02 छोटे चम्मच,
धनिया पाउडर_Coriander powder – 02 छोटे चम्मच,
अदरक-लहसुन पेस्ट_Ginger garlic pest – 02 छोटे चम्मच,
जीरा_Cumin – 01 छोटा चम्मच,
गरम मसाला पाउडर_Garam masala powder – 01 छोटा चम्मच,
तेल_Oil – आवश्यकतानुसार,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
बनाने की विधि :
कटहल कबाब बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में दो चम्मच तेल डाल कर गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें जीरा और हरी मिर्च डालें। अब जीरा तड़कने पर कड़ाही में प्याज डालें और सुनहरा होने तक तलें। प्याज भुन जाने पर कड़ाही में टमाटर और नमक डाल कर भूनें। फिर इसमें टमाटर के मुलायम हो जाने पर उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट और सूखे मसालें मिला दें और धीमी आंच पर भूनें। जब तक मसालों के भुन जाने पर इसमें बेसन मिलाएं और धीमी आंच पर लगभग 10 मिनट तक भूनें। उसके बाद कड़ाही में मैश किया हुआ कटहल और नींबू का रस डाल दें। मिश्रण को अच्छी तरह से मिला दें और कड़ाही को ढ़क कर गैस बंद कर दें।
कड़ाही के ठंडी होने पर मिश्रण को एक बार पुन: हाथों से अच्छी तरह से मिला लें और उसके छोटे-छोटे गोले बनाकर मनचाहा आकार दे दें। उसके बाद कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें इन्हें डीप फ्राई करें।
गर्माहारम सर्वे करे।
रेसिपी: मानसून का मजा दोगुना कर देगी ये कबाब की डिश
रेसिपी: चाइनीज फ्लावोरेड पौष्टिक एवं टेस्टी सोयाबीन चिल्ली रेसिपी
घर में जन्मदिन या किटी पार्टी को बनाइये और भी खास, पाइनएप्पल केक के साथ