बॉलीवुड के डिग्गाक अभिनेता जैकी श्रॉफ कि उम्र भले ही 60 वर्ष के पार हो गई हो लेकिन वो अब भी फिल्मों में सक्रिय है. जैकी को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो गए हैं. अब तक जैकी ने 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्में की हैं. जैकी का कहना है कि, 'वे अब डिजिटल और बड़े परदे दोनों के लिए काम करना चाहते हैं.'
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान जैकी ने कहा कि, "मैं 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हूं. मैंने एक दिन में तीन-तीन फिल्में की हैं. मैं बहुत सी चीजों के लिए खुद को खुला रखा है. मेरे लिए ये एक स्वीकारोक्ति है. मैं सब कुछ करना चाहता हूं." जैकी ने आगे ये भी कहा कि, "डिजिटल मंच की पहुंच व्यापक रूप से है. एक फिल्म के रिलीज होने में समय लगता है. डिजिटल में आपका जब मन चाहे आप देख सकते हैं."
आपको बता दें जल्द ही जैकी 'रोमियो अकबर वॉल्टर', 'प्रस्थानम', 'साहो', 'फिरकी' और 'भारत' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा जैकी ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'मोगली : लेजेंड ऑफ द जंगल' के हिंदी संस्करण में भी शेर खान के किरदार के लिए अपनी दबंग आवाज दी थी.
सोशल मीडिया पर छाया बॉबी देओल का हैंडसम बेटा, इस हॉलीवुड एक्टर से हुई तुलना
'एक लड़की को...' में इस हॉट लड़की के साथ पर्दे पर रोमांस करेंगी सोनम कपूर
अक्षय कुमार के बाद 2.0 मेकर शंकर ने मिलाया ऋतिक रोशन से हाथ, इस फिल्म में आएंगे नज़र