बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज बहुत जल्द डिजिटल इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इसकी जानकारी सामने आई है. बता दें, जैकलीन फर्नांडीज को नेटफ्लिक्स की आगामी भारतीय मूल की फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में मुख्य भूमिका के रुप में लिया गया है. यानि बॉलीवुड के साथ-साथ अब वो डिजिटल डेब्यू भी कर रही हैं और उसमें भी नज़र आने वाली हैं. आइये जानते हैं कैसी होगी ये फिल्म.
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर करेंगे और निर्माता फराह खान हैं. इसमें 33 वर्षीय जैकलीन फर्नांडीज मिसेज सीरियल किलर के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो एक पतिव्रता नारी के रूप को सबके सामने रखती है. फिल्म में जैकलीन अपने पति को जेल से बाहर निकालने के लिए एक सीरियल किलर बन जाती हैं और हत्या के तरीकों को सिखती है. यानि ये काफी खतरनाक होने वाली है और जैकलीन का नया रूप दिखने वाला है.
कहानी बता दें, फिल्म में जैकलीन के पति को गलत आरोप में जेल में बंद कर के रखा गया है, जिसे निकावाले के लिए जैकलीन क्या क्या करती हैं इसी के बारे में बताया जायेगा. नेटफ्लिक्स ने अभी स्पष्ट रूप से इसका कोई उल्लेख नहीं किया है, लेकिन जैकलीन फर्नांडीज काफी समझदारी से फिल्म में पत्नी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म इसी साल 2019 में रिलीज की जाएगी. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इस बेव सीरिज का फर्स्ट लुक की ब्लैक एंड वाइट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में जैकलीन ने सिर पर स्कार्फ लगाया हुआ है.
PM बनने के बाद से मोदी ने नहीं देखी कोई फिल्म, लेकिन जरूर गुनगुनाते हैं ये 2 गाने
'उरी' को बताया प्रॉपेगैंडा फिल्म, पत्रकार पर बुरी तरह भड़क उठे अशोक पंडित
तो अपने बेटे को शैतान मानती है करीना, पति सैफ पर भी दिया ऐसा बयान !