इंसान हमेशा उस देश की मिट्टी का कर्जदार होता हे होता है जहां पर वह जन्म लेता है. यह बात सिर्फ हम भारतीय ही नहीं दूसरे देश के लोगों पर भी बिलकुल ही खरी उतरती है, श्रीलंका मूल की बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नाडिस की हालिया बातचीत से भी यह साफ-साफ साबित होता है. जैकलीन की इस बात से यह भी जाहिर है कि वह अपनी मातृभूमि से कितना प्रेम करती हैं.
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन की माने तो श्रीलंका आज भी पर्यटकों के लिए सुरक्षित और जन्नत है. अपनी मातृभमि पर हुए भयावह आतंकी हमले के दो महीने बाद जैकलीन ने यह बात कही है. बता दें कि श्रीलंका में अप्रैल माह में ईस्टर के दिन चर्च और लग्जरी होटलों में हुए सिलसिलेवार हमलों ने वहां तबाही मचाकर रख दी थी. इस हमले में सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतर दिया गया था.
हाल ही में श्रीलंका टूरिज्म के प्रचार में जैकलीन ने बताया कि, "काफी लंबे समय से श्रीलंका एक नंबर का पर्यटन स्थल रहा है और हमें इस बात पर भी काफी गर्व है कि भारत हमें काफी बड़ी संख्या में पर्यटक देता रहता है." आगे अदाकारा ने कहा कि "यह देखकर काफी दुख भी होता है कि आतंकी हमले के चलते यह संख्या घट गई है और इस संदेश को भेजना बहुत ज्यादा जरूरी है कि श्रीलंका पूरी तरह सुरक्षित है और यह देश जन्नत है.
Arjun Patiala Song : 'मैं दीवाना तेरा' में दिखा कृति का हॉट साड़ी अवतार
Kabir Singh Collection : 5 दिन में 100 करोड़ पार कर चुकी 'कबीर सिंह'
'पीएम नरेंद्र मोदी' पर बोले विवेक, कहा- 7 दिन भी नहीं चलतीं प्रोपेगेंडा फिल्में
सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे सिद्धांत ने 'गली बॉय' सीक्वल में काम करने से किया इंकार