सिख दंगों के आरोपित जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस कमिटी में जगह, सोनिया गांधी ने की नियुक्ति

सिख दंगों के आरोपित जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस कमिटी में जगह, सोनिया गांधी ने की नियुक्ति
Share:

नई दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगों के अभियुक्त जगदीश टाइटलर को प्रदेश कांग्रेस समिति में स्थायी सदस्य के रूप में जगह दी गई है। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने टाइटलर को प्रदेश कॉन्ग्रेस कमिटी में जगह दी है। टाइटलर के साथ ही पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन द्विवेदी और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों कपिल सिब्बल, अजय माकन और कृष्णा तीरथ को भी शामिल किया गया है।

 

बता दें कि टाइटलर का नाम 1984 के सिख विरोधी दंगो के मामले में सामने आया था। जगदीश टाइटलर पर इल्जाम लगते रहे हैं कि उन्होंने 1984 में सिख विरोधी दंगों के दौरान लोगों को भड़काया था। अब भाजपा IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला है। अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सोनिया गाँधी ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 37 स्थायी आमंत्रित सदस्यों में से एक के तौर पर नियुक्त किया है, जो कांग्रेस प्रायोजित 1984 के सिख नरसंहार के अभियुक्त हैं। सिखों की जान कांग्रेस पार्टी के लिए मायने नहीं रखती? क्या पंजाब सुन रहा है?'

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस कदम को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लिखा है कि, 'भारतीयों, विशेषकर सिख और पंजाबी समुदाय के सदस्यों की भावनाओं को एक बार फिर ठेस पहुँचाने के लिए कांग्रेस पर शर्म आती है। जगदीश टाइटलर 1984 के सिख दंगों के आरोपित हैं। कांग्रेस पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रही, अपराधियों को पुरस्कृत किया।'

सीएम योगी पर नवाब मलिक का हमला, बोले- 'यूपीवुड' बनाने का सपना धरा रह जाएगा

Video: बड़े-बड़े वादे कर रहे थे केजरीवाल, जब किसान ने पुछा एक सवाल तो मीटिंग छोड़ निकल गए

यूएस हाउस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर बिल वोट को किया स्थगित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -