वैलेंटाइन डे: जगजीत की इन ग़ज़लों से अपने प्यार को रूबरू कराए

वैलेंटाइन डे: जगजीत की इन ग़ज़लों से अपने प्यार को रूबरू कराए
Share:

14 फरवरी जल्द ही नजदीक है अरे जनाब फिर तो आपने भी 14 फरवरी यानि 'वैलेंटाइन डे'' को स्पेशल बनाने के लिए अभी से ही अपनी और से तैयारी कर रखी होगी वैसे भी हर लड़का व लड़की का संगीत और इश्क़ से काफी गहरा ताल्लुक होता है. बहुत से ऐसे  गायक भी होते है जिनकी आवाज हमारे दिलो को छू जाती है. तो वही कुछ गायक तो ऐसे होते हैं, जिनके लब यदि किसी गीत को छू लें तो उसका दिल में उतरना तय है आपको ग़ज़लों के धुरन्धर उस्ताद यानि जगजीत सिंह के बारे में तो पता ही होगा आइये इस वेलेंटाइन डे पर अपने साथी को उन्ही की ग़ज़लों से छू लिया जाए. गजल गायक जगजीत सिंह की गज़लों में वो बात होती है कि जिसे इश्क़ पर ऐतबार ना हो, वो भी मोहब्बत की गलियों में सैर कर आए. अभी 'वैलेंटाइन वीक' भी शुरू हो गया है, तो क्यों न इस महान कलाकार की कुछ गज़ले सुनकर एक बार फिर से 'वैलेंटाइन डे'' के आने से पूर्व ही हम मोहब्बत की बारिश में खुद को भिगो कर तृप्त हो जाए......

1. तुम को देखा तो ये, ख़याल आया। ज़िंदगी धूप, तुम घना साया।। 
2. न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन। जब प्यार करे कोई, तो देखें केवल मन।।
3 . मेरी आँखों ने चुना है, तुझको दुनिया देखकर। किस का चेहरा अब मैं देखूँ, तेरा चेहरा देखकर।।
4 . मेरे दिल में तू ही तू है। दिल की दवा क्या करूँ।। 
5 .झुकी-झुकी सी नज़र बेकरार है कि नहीं। दबा-दबा सा ही सही, दिल में प्यार है कि नहीं।। 
6 .बहुत ख़ूबसूरत हैं, आँखे तुम्हारी। अगर हो इनायत, ऐ जान-ए-मोहब्बत, बना दीजिये इनको किस्मत हमारी। 
7 .होश वालों को ख़बर क्या, बेखुदी क्या चीज़ है। इश्क़ कीजे, फिर समझिए, ज़िंदगी क्या चीज़ है।।
8 .आपको देखकर देखता रह गया। क्या कहूं, और कहने को क्या रह गया।।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -