लक्ज़री कार पसंद करने वालो के लिए SUV सेगमेंट में अब एक और शानदार और धमाकेदार कार जल्द ही आने को तैयार है. जी हाँ हम बात कर रहे है जैगुआर की नई एसयूवी ई-पेस की. बताया जा रहा है कि आगामी 13 जुलाई 2017 को दुनिया के सामने इसे पेश किया जायेगा.
आपको बता दें कि टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कम्पनी जैगुआर की इस एसयूवी का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स 1 ऑडी Q3 और मर्सिडीज बेंज जीएलए से होगा. ई-पेस एसयूवी को 2018 की शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. अमेरिका में इसकी कीमत 38600 डॉलर होगी जो कि भारतीय रुपयों में करीब 24 .9 लाख रूपये होती है.
इस ई-पेस एसयूवी का डिज़ाइन ऍफ़-पेस से मिलता जुलता होगा. हालाँकि कद काठी में यह ऍफ़-पेस से छोटी होगी. ख़बरों के अनुसार जैगुआर की इस नई एसयूवी में दूसरी कारों की तरह 2 .0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जायेगा. इसके अलावा इसके इंजन के 8 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़े होने की उम्मीद है.
सूत्रों के मुताबिक जैगुआर अपनी इस नई एसयूवी का 3 .0 लीटर के वी6 इंजन वाला हाई-परफॉरमेंस वेरिएंट भी ला सकती है.
जैगुआर ने दिल्ली में खोला अपना नया डीलरशिप!
सामने आई बजाज पल्सर एनएस 160 की तस्वीरें
अब भोपाल में भी मिलेगी अमेरिकन यूएम मोटरसाइकिल