भारत में 1 जुलाई से GST लागू हो चूका है, इसका फर्क बाजार में देखा जा रहा है. खासकर ऑटोमोबाइल में GST की वजह से कारों की कीमतें में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. GST का असर टाटा के ओवेनेर्शिप वाली लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी जैगुआर लेंड रोवर (जेएलआर) पर भी पड़ा है. एक खबर के मुताबिक अब जैगुआर की कारों पर 7% तक की छूट दी जा रही है. हालाँकि जेगुआर के किन मॉडलों पर छूट दी जा रही है इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. आपको बता दें कि एसयूवी की कीमतें भी 8 .6 % तक घटा दी गई है. ये कटौती एक्स शोरूम प्राइस पर की गई है. वहीं बताया जा रहा है कि देश के सभी राज्यों में इन कारों की कीमतों में फर्क देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि इससे पहले जेएलआर मॉडल की एवरेज प्राइस एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार है-
- एसई 34 .64 लाख रूपये
- एक्सएफ 44 .89 लाख रूपये
- एफ-पेस 67 .37 लाख रूपये
- एक्सजे 97 .39 लाख रूपये
- रेंज डिस्कवरी स्पोर्ट 40 .04 लाख रूपये
- रेंज रोवर इवोक्यू 42 .37 लाख रूपये है
जगुआर ने बनाई सबसे तेज रफ्तार कार 3 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ़्तार
13 जुलाई को पहली बार सामने आएगी जैगुआर की ई-पेस SUV
जैगुआर ने दिल्ली में खोला अपना नया डीलरशिप!