बैंगलोर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने हिंदूवादी संगठन ‘बजरंग दल’ को बैन करने का वादा किया है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हनुमान जी के अपमान का इल्जाम लगाया है। वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री के रहमान खान ने ‘जय बजरंग बली’ नारे पर आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने लोगों से कहा है कि वो वोट डालते समय ‘जय बजरंग बली’ नारा लगाएँ।
रहमान खान ने कहा कि, 'मैंने प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब आप बूथ पर मतदान करने जाएँगे, आप ‘जय बजरंग बली’ बोल कर वोट डालें। पीएम को ये बात नहीं कहनी चाहिए थी। वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और वो ये बात कह रहे हैं तो ये उचित नहीं है। अब यदि बूथ में लोग इस प्रकार से जोर-जोर से चिल्लाते रहेंगे, तो किसे-किसे कंट्रोल किया जाएगा? अल्पसंख्यक वहाँ जाएँगे तो उनमें डर का माहौल होगा।'
#WATCH | #KarnatakaAssemblyElection | Congress leader & former Union Minorities Minister K Rahman Khan says, "...PM told voters to cast their votes by chanting "Jai Bajrang Bali." PM should not have said that. He is the PM of the entire country...If people keep chanting that… pic.twitter.com/O47L7zMorC
— ANI (@ANI) May 4, 2023
के रहमान खान ने आगे कहा कि 'वो निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हैं, वो इस पर संज्ञान ले और इसे रोके। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक लोग डर नहीं रहे हैं, मगर माहौल बना हुआ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, 'माहौल ऐसा ही बना हुआ है। लिंचिंग हो रही है। जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाया जा रहा है। कोई आम आदमी कहता, तो कोई बात नहीं थी। मगर, प्रधानमंत्री ऐसा कह रहे हैं, तो चुनाव आयोग को नोटिस लेना चाहिए।'
बता दें कि पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि, 'आजकल कोई भी मोदी को गाली दे रहा है। क्या कर्नाटक में कोई भी व्यक्ति गाली संस्कृति को स्वीकार करता है? क्या कर्नाटक गाली देने वाले को क्षमा करता है? जब पोलिंग बूथ में बटन दबाने जाओ, तो ‘जय बजरंग बली’ बोल कर इन्हें सज़ा दे देना।' बता दें कि, कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी होने के बाद, देश के कई इलाकों में ‘बजरंग दल’ ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने मैनिफेस्टो में ‘बजरंग दल’ की तुलना प्रतबंधित कट्टरपंथी संगठन PFI से करते हुए उसे बैन करने की बात कही थी। हालाँकि, ये भी गौर करने वाली बात है कि, कांग्रेस उसी PFI के पोलिटिकल विंग SDPI के साथ मिलकर कर्नाटक का चुनाव लड़ रही है।
कर्नाटक चुनाव: वोटर्स में बांटने के लिए रखा गया 4 करोड़ कैश जब्त, KGF में घर और कार से मिले नोट
शराब की होम डिलीवरी से पैसे कमा रहे नितीश कुमार, बिहार में 10000 करोड़ का घोटाला- सम्राट चौधरी
दिन दहाड़े युवक और युवती चुराते है गाड़ियों की बैटरी, अब पुलिस हुई सक्रिय