"जय श्री महाकाल", भस्म आरती में शामिल हुए दिलजीत-दोसांझ, बाबा की भक्ति में हुए मगन

Share:

जाने माने मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और वहां की भस्म आरती में भाग लिया। उनके इस आध्यात्मिक यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे खुद दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ तड़के सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सफेद रंग की पगड़ी, सफेद कुर्ता और धोती पहने दिलजीत मंदिर के आध्यात्मिक माहौल में पूरी तरह रम गए थे। उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया, जो अपनी विशेषता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। आरती के चलते, दिलजीत नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चारण करते हुए नजर आए। उनके चेहरे पर भक्ति और शांति का भाव साफ झलक रहा था। मंदिर में दर्शन के बाद दिलजीत दोसांझ ने बाबा की आरती ली तथा वहां के पुजारियों से आशीर्वाद लिया। 

इसके अतिरिक्त, मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दिलजीत का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया। वीडियो साझा करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में "जय महाकाल" लिखा, जिससे उनकी श्रद्धा और आस्था झलकती है। इस वीडियो को देख उनके प्रशंसा ने जमकर प्यार लुटाया है। वही बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद जब मीडिया ने दिलजीत सिंह से बाबा महाकाल की आरती देखने और बाबा महाकाल के दर्शन करने का अनुभव पूछा तो उनका कहना था कि सब वही है, बस क्या अनुभव रहा, कैसा अनुभव रहा, इसके लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है। ॐ नमःशिवाय।

सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभा चुके है दिलजीत सिंह 
दिलजीत सिंह दोसांझ  पंजाबी एवं हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट, पंजाब 1984, सरदार जी, सुपर सिंह, अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में किरदार निभाया। दिलजीत ने 2020 में बिलबोर्ड द्वारा सोशल 50 चार्ट में प्रवेश किया।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -