लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गैंगस्टर और माफिया घोषित किए गए पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर शिकंजा कस दिया है। हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को विभिन्न जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। हाजी याकूब को सोनभद्र जेल में शिफ्ट किया गया है। उनके दोनों बेटों को भी अन्य जेलों में भेजा गया है। वहीं, हाजी याकूब के एक बेटे को बलरामपुर और दूसरे को सिद्धार्थनगर जेल भेज दिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के विरुद्ध अवैध मीट पैकिंग सहित गैंगस्टर का मुकदमा मेरठ पुलिस ने दर्ज किया था। याकूब को भगौड़ा घोषित करते हुए मेरठ पुलिस ने 50 हजार का इनामी भी किया था। उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक याकूब को राहत नहीं मिली। इसके बाद आरोपियों को फरारी काटनी पड़ी थी। इस दौरान मेरठ पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को दिल्ली से अरेस्ट किया था, जबकि छोटा बेटा फिरोज गाजियाबाद से पकड़ा गया। याकूब और दोनों बेटों को यहीं मेरठ जेल में कैद रखा गया था।
जेल में हाजी याकूब कुरैशी से मुलाकातियों की तादाद निरंतर बढ़ रही थी। इसके साथ ही जेल में ऐशोआराम की शिकायत भी शासन तक पहुंची थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र जिले की जेल में भेज दिया गया है। वहीं, याकूब के बड़े बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर और छोटे बेटे फिरोज को बलरामपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों को अलसुबह शिफ्ट किया गया है। तीनों आरोपियों की जेल में निगरानी भी कड़ी कर दी जाएगी।
'आपको मेरा गला काटना पड़ेगा..', पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी ?
केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा MLA
दिल्ली में भाजपा का मंथन जारी, नड्डा को मिल सकता है सेवा विस्तार, शाम को पीएम मोदी का संबोधन