सोने के सिक्कों के लिए लोगों ने इस गाँव की ऐसी कर दी हालत

सोने के सिक्कों के लिए लोगों ने इस गाँव की ऐसी कर दी हालत
Share:

धन कमाने के लिए लोग ना जाने क्या क्या करते हैं. लेकिन मेहनत के बाद ही ये सफतला हासिल होती है. लेकिन एक अनोखा मामला हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपको भी हैरानी होगी. जयपुर के पास मालपुरा के जानकीपुरा की दबेड़िया नाड़ी में सोने के सिक्के ढूंढने के लिए चार महीनों से लोग खुदाई कर रहे हैं. सिक्के मिलने पर लोग चुपचाप घर ले गए. वहीं पुलिस इस बात को अफवाह बताती रही. गुरुवार को जब पुरातत्व विभाग के अफसरों ने पुलिस को मिले दो सिक्कों की जांच की तो पता चला कि ये सिक्के गुप्तकाल के हैं और इनकी कीमत का अनुमान लगाना मुश्किल है.

* पुरातत्व विभाग ने नाड़ी में प्राचीन खजाना होने की संभावना जताई. इस क्षेत्र के संरक्षित करने की बात कही.

* नाड़ी में पत्थर की खान की खुदाई में निकाली गई चार फुट मिट्‌टी को पाल के रूप में डाला गया था.

* जुलाई में बरसात से पाल से मिट्‌टी हटने पर स्वर्ण मुद्राएं बाहर चमकने लगी.

* सितंबर में सिक्के का मामला फैला ओर नवंबर-दिसंबर में दूर-दूर के लोग यहां सोना तलाशने लगे.

* डिग्गी पुलिस द्वारा एक जांच दल थानाधिकारी प्रेमसिंह नाथवत के नेतृत्व में गठित किया गया है.

* जांच के बाद अधिकारी बोले कि यहां खजाना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

* कभी भूकंप आने से यहां बसा कोई गांव धरती में समा गया. अब खुदाई में प्राचीन अवशेष मिल रहें है.

* प्राचीन काल में बंजारा कमाए धन को लूटपाट के डर से छिपा कर निशान कर जाते थे.

* गांववासियों की माने तो करीब दस साल पहले यहां खनन के दौरान स्वर्ण मुद्राएं मिली.

दो महीने बाद मिली वेडिंग रिंग, देखकर कपल हुआ...

पानी के लिए हर रोज़ ट्रैन का जानलेवा सफर कर रहा 10 साल का बच्चा

अगर बनना चाहते हैं रॉ एजेंट, तो जान लें ये अहम बातें, जो नहीं पता होंगी आपको

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -