श्रीनगर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारत में घुसपैठ की योजना तैयार कर ली है। इसको लेकर पाकिस्तानी एजेंसी ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर के साथ बैठक भी की है। सूत्रों के अनुसार, बॉर्डर पर आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में हैं। MAC रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, POK में आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड की तादाद तेजी से बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने 50 फीसदी आतंकी ट्रेनिंग कैंप को बढ़ाया है। पड़ोसी देश में मौजूदा हालात के बीच POK में आतंकी एक्टिव हो गए हैं। POK के 24 लॉन्च पैड पर अचानक आतंकियों की तादाद बढ़ गई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, POK के माध्यम से भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहती है।
लांच पैड पर ISI और पाक फ़ौज की मदद से आतंकी लाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के केरन, गुरेज और माछिल सेक्टर में पिछले एक हफ्ते में 117 की संख्या में आतंकी पहुंचे हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बॉर्डर पार POK के 3 लॉन्च पैड्स (Losar complex, Sonar, Sardari) के जरिए 32 आतंकियों को इकट्ठा किया गया है। इन इलाकों से आतंकी 3 रास्तों का उपयोग कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, आतंकी, नौशेरा नार, गोविंद नाला, परिबाल फॉरेस्ट जैसे रूट के जरिए भारत में घुसपैठ कर सकते हैं।
राजस्थान: दुनिया की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा का लोकार्पण, 20 KM दूर से आएगी नज़र
गुजरात चुनाव से पहले 'समान नागरिक संहिता' का कार्ड चलेगी भाजपा, क्या इलेक्शन में मिलेगा लाभ ?
साइबर क्राइम पर लगाम लगाएगी योगी सरकार, बनाया ये मास्टरप्लान