कजाकिस्तान में चीन के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, SCO समिट में पहुंचे दोनों नेता

कजाकिस्तान में चीन के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, SCO समिट में पहुंचे दोनों नेता
Share:

कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट का आयोजन हो रहा है. इस के चलते विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की. शंघाई सहयोग संगठन की 24वीं बैठक का आयोजन 3 से 4 जुलाई तक है. SCO में भारत, चीन, पाकिस्तान एवं रूस सहित 9 देश हैं. विदेश मंत्री जयशंकर इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी संसद सत्र की व्यस्तता के कारण इस समिट में सम्मिलित नहीं हो पाए. 

विदेश मंत्री जयशंकर ने SCO समिट से इतर चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. इस के चलते दोनों पक्षों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी. बता दें कि इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिपिंग एवं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी पहुंचे हैं. मौजूदा समय में SCO में 8 देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, भारत एवं पाकिस्तान हैं. वहीं, अफगानिस्तान, ईरान, बेलारूस एवं मंगोलिया SCO में पर्यवेक्षक (Observer) के रूप में सम्मिलित हैं.

वही इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि SCO में भारत की प्राथमिकता पीएम के 'Secure SCO' विजन पर आधारित होगी. भारत का जोर सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सहयोग, संपर्क, एकता, संप्रभुता का सम्मान, क्षेत्रीय एकता एवं पर्यावरण सुरक्षा पर है. इस के चलते पिछले 20 सालों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.

दिमाग की नस के फूलने के कारण गुब्बारे की तरह फूल गया शरीर का हिस्सा, डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

इंदौर के अनाथाश्रम में 5 बच्चों की हुई मौत, अस्पताल में 38 बच्चे भर्ती

'मुझे सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा', मशहूर एक्टर ने क्यों दिया ऐसा बयान?

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -