नई दिल्ली : 1 जुलाई से जीएसटी भले ही लागू हो गया हो, लेकिन इसको लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों को कई शिकायतें हैं. हालाँकि धीरे -धीरे इन शिकायतों का समाधान हो रहा है. इसी संदर्भ में वित्त मंत्री अरुण जेटली आज निर्यातकों सहित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
इस बारे में सूत्रों ने बताया कि इस अहम बैठक में उद्योग प्रतिनिधि इनपुट टैक्स क्रेडिट और निर्यातकों द्वारा चुकाए गए शुल्क की समय पर वापसी जैसे मुद्दे उठाएंगे. इस बैठक में फिक्की, सीआईआई, एफआईईओ और एफआईएसएमई के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार ने गत एक जुलाई से पूरे देश में एक कर व्यवस्था लागू कर जीएसटी को लागू किया था. इस नई व्यवस्था को लागू करने से पहले राज्यों से बैठकों का लम्बा दौर चला था. इसके बाद चार श्रेणी में करों को लागू किया गया. नई व्यवस्था में प्रक्रियागत परेशानियों को लेकर शिकायतें आई.जिनका सरकार ने भी समाधान किया .
यह भी देखें
'सेनिटरी पेड्स पर GST' : ट्विंकल ने केंद्र सरकार को लगायी फटकार
रावण के पुतलों पर भी पड़ी जीएसटी की मार