नए वर्ष के पहले दिन ही बवाल, हॉर्न बजने से जल उठा जलगांव

नए वर्ष के पहले दिन ही बवाल,  हॉर्न बजने से जल उठा जलगांव
Share:

जलगांव: महाराष्ट्र में बसे जलगांव में 2 गुटों के मध्य पथराव का केस सुनने के लिए मिला है. वहीं शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को अपने साथ लेकर जा रही गाड़ी से हॉर्न बजने की वजह से हंगामा बढ़ गया, इसके बाद र दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा. खबरों का कहना है कि जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार की रात्रि को पथराव और आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे दिया गया.

यह विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को लेकर जा रही गाड़ी के चालक ने हॉर्न बजा दिया, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया. इसके पश्चात ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के मध्य कहासुनी होना शुरू हो गई. गुस्साएं लोगों ने पथराव कर दिया और दुकानों और वाहनों में तक आग लगा डाली. जलगांव के कई क्षेत्रों में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. पुलिस ने तकरीबन 25 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया और तकरीबन 10 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.

आज शाम तक कर्फ्यू का एलान: खबरों का कहना है कि जलगांव ASP कविता नेरकर ने इस बारें में बोला है कि क्षेत्र में शांति बनी रहे इसलिए गांव में बुधवार की शाम तक कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. गांववालों से इस बार अनुरोध किया गया है कि कानून के विरुद्ध न जाएं और शांति बनाकर रखें, उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि मंगलवार की रात्रि धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में 2 गुटों के मध्य मामूली विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया है, इसमें कुछ दुकानों में आग लगा डाली. इस बारें में उन्होंने जानकारी दी है कि इसके पश्चात बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस केस में अज्ञात 20 से 25 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.

वहीं बीते माह परभणी शहर में कलेक्टर कार्यालय के फ्रंट बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के सामने रखी संविधान की प्रति को तोड़ने के पश्चात हिंसा भड़क गई थी. इसके पश्चात परभणी में हिंसा ने आक्रामक रूप लेना शुरू कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पत्थर फेंके. सड़क पर दुकानें और कारें भी जला दी थी.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -