भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तौएबा हमला करने की फिराक में है. खुफिया एजेंसियों को इस तरह का इनपुट मिलते ही उन्होंने रैना को भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. सूचना है कि एक दिसंबर को लश्कर के तीन आतंकवादी जम्मू में घुसपैठ भी कर चुके हैं.
प्याज की माला पहन विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी, धरने पर बैठे तीर्थ-पुरोहित
इस मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने मीडिया के समक्ष पुष्टि की कि लश्कर की साजिश के मद्देनजर उन्हें खुफिया एजेंसियों ने सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं. हालांकि रैना ने जोड़ा कि वह आतंकवादियों की साजिशों से डरने वाले नहीं हैं.
उन्नाव : गैंगरेप पीड़ित युवती को जिंदा जलाने का कोशिश, पुलिस ने सही समय पर की कारवाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविंद्र रैना पर हमले की साजिश रच रहे आतंकियों की सुरक्षा एजेंसियों ने पहचान भी कर ली है. इनमें से एक गुलाम कश्मीर का गाजी बाबा है और शेष दो कश्मीरी हैं. दोनों बांडीपोर जिले के नसीर अहमद डार और मोहम्मद सलीम बताए जा रहे हैं. रैना पर आतंकवादी हमले की आशंका का दूसरी बार अलर्ट जारी हुआ है। इससे पहले जून माह में रैना को हिजबुल मुजाहिदीन की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा की नए सिरे से समीक्षा की कई थी. गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने रैना के गांधीनगर स्थित आवास पर सीसीटीवी की फुटेज खंगाली थी. यह सूचना मिली थी आतंकवादियों ने उनके आवास की रेकी भी की है.
मालाप्पुरम दौरे पर पहुंचे राहुल गाँधी, 11वीं की छात्रा बनी ट्रांसलेटर
गुजरात सरकार ने बदले ट्रैफिक के नियम, अब उल्लंघन करने वालों को देना होगा ये जुर्माना
महाराष्ट्र: भाजपा के विधायकों ने की बगावत करने की तैयारी !, महाविकास आघाड़ी में शामिल होने को तैयार