नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था के बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा ने भावी कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की. राजनाथ से मिलने के बाद सम्भावना है कि राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात कर उन्हें ताजे हालातों से अवगत करा सकते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुई हिंसा में सात मारे गए थे और नियंत्रण रेखा पर जम्मू क्षेत्र में दो भारतीय सैनिकों के शवों को क्षतविक्षत कर दिया गया था.इस कारण पूरे देश में आक्रोश फ़ैल गया और पाकिस्तान से संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए है.
बता दे कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात से पहले, कल केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने वोहरा से मुलाकात की और उनसे राज्य के हालात पर चर्चा की. करीब 20 मिनट की इस मुलाकात में महर्षि और वोहरा ने घाटी में जमीनी हालात तथा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की. राज्यपाल की सभी वरिष्ठ राजनेताओं से हुई मुलाक़ात से किसी बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं.
यह भी देखें
हर ओर गूंजे भारत माता की जय के जयकारे, BSF अधिकारी ने बताया पाकिस्तान ने की सोची समझी साजिश
भारतीय सेना ने दिया पाक को जवाब, 7 PAK सैनिक ढेर, 2 चौकियां ध्वस्त