जम्मू: जम्मू कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पास हो किया गया. सदन में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने विधेयक पेश कर दिया है. इस विधेयक पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने विरोध किया था, लेकिन निचले सदन में बिल को पूरा समर्थन दिया गया. नए विधेयक के तहत उर्दू, कश्मीरी, डोगरी, हिंदी और अंग्रेजी जम्मू-कश्मीर की ऑफिसियल भाषाएं होंगी.
बिल पास होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि ये यादगार क्षण जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस ऐतिहासिक बिल से J&K के लोगों का लंबे वक़्त से प्रतीक्षित सपना सच हो गया है. कश्मीरी, डोगरी, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी अब J-K की आधिकारिक भाषाएं होने वाली है. गृह मंत्री ने ट्वीट करके बोला, 'इस अभूतपूर्व विधेयक के माध्यम से ‘गोजरी’, ‘पहाड़ी’ और ‘पंजाबी’ जैसी प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए विशेष कोशिश किया जाना भी प्रस्तावित है. साथ ही इस विधेयक से जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति तथा भाषा संस्थान जैसे अन्य वर्तमान संस्थागत ढांचे को सुदृढ़ कर दिया जाएगा.'
अमित शाह ने बोला, 'यह बिल जम्मू-कश्मीर की संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए पीएम की कटिबद्धता को दर्शता है, इसके लिए उनका आभार जताता हूं. साथ ही मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों को भरोसा दिलाता हूं कि मोदी गवर्नमेंट जम्मू-कश्मीर के गौरव को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.'
A momentous day for the people of J&K as Jammu Kashmir Official Languages (Amendment) Bill was passed in Lok Sabha.
Amit Shah September 22, 2020
With this historic bill...Long-awaited dream of the people of J&K comes true!
Kashmiri, Dogri, Urdu, Hindi and English will now be the official languages of J&K.
विपक्षी पार्टी डीएमके और उसके सहयोगी दल कृषि विधेयकों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
तमिलनाडु सरकार द्वारा राशन दुकानों को लाभ पहुंचाने के लिए लायी जा रही है ये योजना
अवैध खनन रोकने में नाकाम रही गहलोत सरकार, भाजपा नेता राजेंद्र राठौर का आरोप