नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर ए तैयबा के आतंकी को पकड़ा है। इस आतंकी की पहचान संदीप शर्मा उर्फ आदिल के तौर पर हुई है। वह उत्तरप्रदेश मूल का है और उसके पिता की पहचान राम शर्मा के तौर पर हुई है। हालांकि वहां के लोग उसे आदिल के तौर पर जाना करते थे। यह जानकारी सामने आई है कि वह मुजफ्फरनगर का निवासी है।
संदिग्ध आतंकी संदीप कई हमलों में शामिल था। संदीप शर्मा बैंक लूट की वारदात में शामिल है। संदीप शर्मा को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि वह फिरोज डार की हत्या में शामिल था। एसएचओ फिरोज डार की हत्या समेत संदीप ने 3 आतंकी वारदातों को अंजाम दिया।
संभवतः यह पहली बार हो रहा है जब कोई गैर कश्मीरी युवक लश्कर ए तैयबा में शामिल हुआ। आतंकी वारदातों में हथियार लूट और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का भी उस पर आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार गैर कश्मीरी युवक लश्कर में सम्मिलित हुआ।
LoC पर फायरिंग का भारतीय सेना ने दिया जवाब, 2 पाक सैनिक सहित 7 लोगों की मौत
तनाव के बाद जम्मू कश्मीर में इंटरनेट और ब्राॅडबैंड सेवा बंद
जम्मू-कश्मीर में GST पास , जेटली बोले 'एक देश, एक कर' का सपना हुआ पूरा