कश्मीर में तीन हत्याओं से माहौल तनाव पूर्ण, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

कश्मीर में तीन हत्याओं से माहौल तनाव पूर्ण, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
Share:

जम्मू : पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हुई 3 हत्याओं ने यहां का माहौल तनावपूर्ण कर दिया है. बीती शाम नेशनल कांफ्रेस से जुडे एक वकील,बांदीपोर में राशिद बिल्ला की हत्या के अलावा घाटी में एक और शख्स की हत्या हो जाने से यहां तनाव की स्थिति है. पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें घर न जाने की सलाह दी गई है.

गौरतलब है कि बीती शाम नेशनल कांफ्रेस से जुडे वकील इम्तियाज अहमद खान की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अपने घरवालों के साथ बातचीत कर रहे थे. उसी समय तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर मौक से फरार हो गये. इम्तियाज अहमद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.इसी तरह बांदीपोर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना का साथ दे रहे राशिद बिल्ला की हत्या आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी. इन दो हत्याओं के अलावा रविवार को घाटी में एक और व्यक्ति की हत्या हुई है. इन तीन हत्याओं के कारण कश्मीर घाटी में तनाव और बढ़ने की आशंका है. हत्यारों का अबतक कोई अता पता नहीं चला है.

फिलहाल अलगाववादियों और पत्थरबाजों से होने वाले खतरे के माहौल को देखते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलिसकर्मियों से अगले कुछ महीने तक घर नहीं जाने की सलाह दी है. यही नहीं सोशल मीडिया आदि पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. क्योंकि, इसके जरिए अशांति को हवा देने के प्रयास किये जा सकते हैं.

यह भी देखें

जम्मू कश्मीर में भड़की हिंसा 54 घायल, एक की मौत

दिग्विजय सिंह ने कहा : सेना के जवान कश्मीरी युवाओं को मारते हैं

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -