जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा कार के सड़क से फिसल कर नदी में गिरने की वजह से हुआ हैं. हादसे की शिकार इस कार में एक अधिकारी,उनकी पत्नी,बच्चे और दो अन्य लोग सवार थे. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने इस हादसे में शोक जताते हुए कहा कि राज्य के पहाड़ी इलाको में सड़क हादसों में बढ़ती संख्या, यात्रियों की सुरक्षा की स्थिति, वाहन एवं सड़क की स्थिति के मापदंड समीक्षा की मांग करते हैं.
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी युगल मनहास का कहना हैं, कि कार जम्मू से राजौरी की ओर जा रही थी. तब ही शाम 5 बजे नरीयान में कार चालक नियंत्रण खो बैठा. कार अचानक सड़क से नीचे उतर गई. और सीधे नदी में जा कर समा गई. मौके पर ही कार सवारों ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को नदी से निकाला और तत्काल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार मृतकों में डीसी राजौरी के पीए महमूद अहमद, उनकी पत्नी जमीला बेगम, दोनों बेटे हसनान ओर रेहान, बेटी अलीशा उनका एक भाई अजीज और बहन अतर बेगम भी सवार थे.
ट्रक से टकराई जीप, एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत
जब UP डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की घायलों की मदद
पुलिस लाईन में हुआ फिदायीन हमला, 8 सुरक्षाकर्मी शहीद