श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने आतंकियों द्वारा भ्रष्टाचारियों को मारने की हिदायत देने वाले बयान पर सफाई पेश की है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आतंकियाें से आग्रह किया था कि वह जम्मू कश्मीर में पुलिस के जवानों और एसपीओ को अपना टारगेट न बनाएं. उनकी हत्या न करें. यदि आतंकियों को हत्या करनी ही है तो वह प्रदेश को लूटने वाले लोगों की हत्या करें. वह ऐसे लोगों को टारगेट बनाएं जाे भ्रष्टाचारी हैं और राज्य को लूट रहे हैं. अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख आज गवर्नर सत्यपाल मलिक को सफाई देनी पड़ी.
सत्यपाल मलिक ने कहा कि, 'मुझे इस बात का बेहद अफसोस है, मैं मानता हूं कि मैं राज्यपाल हूं, मुझे ऐसे बयानों से दूर रहना चाहिए था, मैंने जो कुछ भी कहा वह भ्रष्टाचार को लेकर मेरे अंदर जो आक्रोश और झल्लाहट है, उस लिहाज से कहा. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि गवर्नर के पद पर रहते हुए मुझे ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. किन्तु अगर मैं गवर्नर के पद पर नहीं होता तो निश्चित ही अपने बयान पर कायम रहता और उसके लिए किसी भी कार्रवाई को झेलने के लिए भी तैयार रहता.'
गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि, 'कश्मीर को दुर्भाग्य और दुर्गति के लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं, जिन्होंने इतनी लूट मचाई है जितनी भारत के इतिहास में किसी राज्य में नहीं हुई है. जम्मू कश्मीर कई सियासी दलों के नेता और नौकरशाह भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल हैं, ये लोग अपराधी हैं. एक गवर्नर के तौर पर मुझे ऐसा बयान देने से बचना चाहिए, किन्तु एक आम आदमी के तौर पर मैं ऐसा ही महसूस करता हूं.'
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी से मिले नितीश कुमार, सियासी हलकों में हलचल तेज़
कर्नाटक में कांग्रेस बना सकती है अपना मुख्यमंत्री
प्रियंका वाड्रा के मुरीद हुए शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- उन्हें देखकर इंदिरा जी की याद आ गई