जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
Share:

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए एनकाउंटर में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस एनकाउंटर के बारे में बताया है कि खुफिया सूचना से इस बात का पता चला कि इस इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दीं, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

आज यानी सोमवार (10 अक्टूबर) की सुबह अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले के तांगपावा इलाके में आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि मारे गए आतंकी किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे, और न ही किसी आतंकी संगठन ने इन आतंकियों की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल और पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।

इसके पहले 5 अक्टूबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों में से 3 जैश-ए-मोहम्मद के और 1 लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था। वहीं इसके पहले 29 सितंबर को भी कुछ आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि वो प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए हैं। इन आतंकियों के पास बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था।

9वीं पास छात्रों को महज 450 रुपए में लैपटॉप दे रही मोदी सरकार ?

ईद के जुलुस के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत

नहीं रहा दुनिया का पहला 'शाकाहारी' मगरमच्छ ! 70 वर्षों से केवल मंदिर का प्रसाद खाता था 'बाबिया'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -