श्रीनगर: इस वर्ष अमरनाथ यात्रा होगी या नहीं इसे लेकर आज शाम तक बड़ा फैसला आ सकता है. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने दोपहर तीन बजे इस मामले को लेकर बैठक बुलाई है. इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां काफी दिनों पहले ही पूरी हो चुकी हैं, अब सबकी नजरें LG की बैठक पर टिकी हुईं हैं.
इस साल की अमरनाथ यात्रा 23 जून से आरंभ होने वाली थी, किन्तु कोरोना के लॉकडाउन की वजह से यह अभी तक आरंभ नहीं हो सकी है. जम्मू कश्मीर के LG गिरीश चंद्र मुर्मू, अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर आज मीटिंग कर सभी सरकारी विभागों और सुरक्षा एजेंसियों से बैठक कर हालात की समीक्षा कर अंतिम फैसला लेंगे. वहीं फैसला होने से पहले ही यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. प्रति वर्ष लगने वाले लंगरों में इस साल भारी कमी आई है, किन्तु जो लंगर लगे है वहां पर कोरोना से लड़ने के लिए सभी प्रावधान रखे गए है और अब प्रतीक्षा है तो बस यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की.
इससे पहले जून में श्राइन बोर्ड ने सिर्फ बालटाल के रास्ते से यात्रा के संचालन का फैसला किया था और पारंपरिक पहलगाम के रास्ते तैयारी पूरी ना होने की वजह से यात्रा को स्थगित रखने का निणय लिया था. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रियों के लिए कोविड अस्पताल का भी निर्माण किया गया है.
वैक्सीन पर गुड न्यूज़ से शेयर बाजार गुलज़ार, सेंसेक्स में 500 अंकों की भारी बढ़त
अब लूटने वाले दुकानदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार ने लागू किया 'उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम'
'लीव विदाउट पे' पर बढ़ा घमासान, एयर इंडिया CMO को वर्कर यूनियन ने लिखा सख्त लेटर