श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक 65 वर्षीय महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. महिला ने दावा किया है कि वो दुनिया की सबसे अधिक उम्र में बनी मां बनने वाली पहली महिला हैं. महिला के 80 साल के पति हकीम दीन ने इसे अल्लाह का नायाब तोहफा कहा है. महिला का एक अन्य बेटा 10 साल का है. महिला का कहना है कि वो बिना किसी तकनीक के सामान्य रूप से मां बनी है.
अब रामदेव की कंपनी को किसानों के साथ बांटना होगा मुनाफा, उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
बुधवार को महिला को पुंछ सेक्टर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, क्योंकि उसने लेबर पेन होने की बात कही थी. बुधवार दोपहर ही उसने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया. इस वृद्ध दंपत्ति का कहना है कि उसे सरकार से नवजात का पालन-पोषण करने के लिए वित्तीय सहायता की जरूरत है. इस मामले को कश्मीर के प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर शाबिर सिद्दीकी ने दुर्लभतम मामला बताया है.
नए साल में किसानों को ये बड़ा तोहफा देने जा रही केंद्र सरकार
सिद्दीकी ने कहा है कि, 'आमतौर पर भारत में महिलाओं के मासिक धर्म की प्रक्रिया 47 साल की उम्र में बंद हो जाती है. मासिक धर्म के बंद होने के बाद बच्चे को जन्म देने की कोई गुंजाईश नहीं रहती, लेकिन यह मामला दुर्लभतम है.' महिला के दावे पर अस्पताल की सीएमओ डॉ. मुमताज बट्टी ने कहा है कि अभी नवजात का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है. ऐसे में महिला के दावे को फ़िलहाल नहीं माना जा सकता है.आपको बता दें कि अभी तक विश्व की सबसे अधिक उम्र में मां बनने का रिकॉर्ड स्पेन की 66 साल की मारिया डेल कारमेन बोसाडा डे लारा के नाम दर्ज है.
खबरें और भी:-
कांग्रेस ने मनाया 134वें स्थापना दिवस का जश्न, राहुल और मनमोहन ने केक काटकर दी बधाई
NCPOR ने मांगे आवेदन, मिलेगी हर माह 80 हजार रु सैलरी
NGT भर्ती : ग्रेजुएट जल्द से जल्द करें आवेदन, ऑफिस अस्सिटैंट पदों पर भर्तियां