1- ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे… तुमरे बिन हमरा कउनु नाहीं … हमारी उलझन सुलझाओ भगवन .. तुम्हे हमको है संभाले , तुम्ही हमारे रखवाले
2- राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी , आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी। .. राधे – राधे।
3- कन्हिया की महिमा, कन्हिया का प्यार, कन्हिया में श्रद्धा, कन्हिया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे।
4- राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
5- राधा की चाहत है कृष्णा , उनके दिल की विरासत है कृष्णा , चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा , दुनिया तो फिर भी यही कहती है ” राधे – कृष्णा ”
6- माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
7- प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
8- माखन -चोर नन्द -किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।
9- श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियों के डीप जलाएँ, परेशानी आपसे आँखे चुराएँ, कृष्णा जन्मोस्तव की आप सबको शुभकामनाएं।
10- अच्युयत्म केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं..