1- जय श्री कृष्णा
2- जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया, सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया; सारा दिन बस कन्हैया को याद किया, जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया।
3- प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
4- मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई, जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई।
5- तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा, किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा।
6-अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं।
7- बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है। झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
8- मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है
9- 'हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे।'
0- ॐ श्री कृष्णाय शरणं मम