जनवरी से अपराधी नहीं कर पाएंगे बात
tyle="text-align: justify;"> लखनऊ. अपराधियों के लिए एक बुरी खबर है. किसी भी अपराध के लिए सजा काट रहे अपराधी और आरोपी जनवरी से फोन पर बात नहीं कर पाएंगे .वर्ष 2017 अपराधियों के लिए बुरा साबित होने वाला है. क्योंकि अब वह जेल में बैठकर बाहर के लोगों को धमकी, अपहरण, लूट जैसी वारदातों के लिए साजिश नहीं रच पाएंगे. जानकारी के अनुसार जिला जेल में अब फोन जैमर लगाया जा रहा है. जो 4 किलोमीटर के एरिया के लगभग के सभी फोन सिग्नल को ब्लॉक कर देगा. जिससे ना कोई कॉल आ पाएगी और ना ही कोई जा पाएगी. इसके लिए टावर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. लगभग 6 माह पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की कई जेलों में फोन जैमर लगाने की जानकारी दी गई थी. जिसके अंतर्गत लखनऊ के जिला कारागार में इसका कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. परंतु सूत्र बताते हैं की इसके पूर्व भी फोन जैमर लगाए जा चुके हैं. परंतु कुछ दिन के बाद ही सभी ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए इन जैमर से बहुत ज्यादा उम्मीद किया जाना बेमानी होगा. फिलहाल भविष्य कुछ भी हो. वर्तमान में अपराधों में कमी आने की एक किरण जरूर नजर आती है