जापान में 71 हज़ार लोग हुए 100 वर्ष पार, लंबा जीवन जीने वालों में सबसे अधिक महिलाएं

जापान में 71 हज़ार लोग हुए 100 वर्ष पार, लंबा जीवन जीने वालों में सबसे अधिक महिलाएं
Share:

टोक्यो: जापान में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों की तादाद 71,000 के पार हो गई है. बुजुर्ग समाज में यह बढ़ोतरी लगातार 49वें वर्ष हुई है. क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, घटती जन्म दर और बढ़ती बुजुर्ग आबादी की परेशानी से जूझ रहे जापान में 71,238 लोगों की आयु 100 साल से अधिक हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 100 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों में 88.1 फीसदी महिलाएं है.

रविवार को 100 वर्ष की आयु तक पहुंचने वाली महिलाओं की कुल आबादी 62,775 हो चुकी है. पुरुषों की संख्या 8,463 है, इसमें 132 की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा 1989 में 100 वर्ष से अधिक 3078 लोगों से तक़रीबन 23 गुना बढ़ोतरी को प्रदर्शित करता है. जापान सरकार के स्वास्थ्य, श्रम व कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश की आबादी 12.67 करोड़ है. 116 वर्ष की काने तनाका सबसे अधिक बुजुर्ग जापानी हैं. उनका जन्म 1903 में हुआ था.

उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में विश्व की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा गया है. चितेतसु वतनअबे, सबसे बुजुर्ग जापानी पुरुष है. उनकी आयु 112 वर्ष है. वह निगता प्रांत के जोतेसु के निवासी हैं. महिला और पुरुषों की तादाद में इतना बड़ा अंतर क्यों है, इसका कोई भी कारण अभी तक नहीं सामने नहीं आया है. जिस तरीके से 100 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, यह बेहद चौंकाने वाली बात है.

मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की पुष्टि

पाक पीएम इमरान खान ने किया स्वीकार, भारत से युद्ध में मिल सकती है हार

सऊदी अरब में अब तक का सबसे बड़ा हमला, अरामको के दो तेल संयंत्रों को ड्रोन से उड़ाया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -